केरल के लोगों का सहारा बनेगा सामाजिक संगठन,एक महीने तक का कराएगा सामान मुहैय्या


लखनऊ । आज हज़रतगंज में रॉयल कैफ़े सहारा मॉल के सामने हजरतगंज लखनऊ में केरल आपदा मैं लोगों की मदद के लिए एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी तादाद में सामाजिक संगठनों ने हिस्सा लिया सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि केरल के 10000 परिवारों को 1 महीने के लिए जरूरत के सामानों का एक थैला सभी सामाजिक संगठनों की तरफ से दी जाएगी ।
इस बैठक में मुख्य रुप से रॉयल कैफे mm ग्रुप के मालिक मुरलीधर आहूजा जी उम्मीद संस्था के संस्थापक बलवीर श्रीमान जी शराबबंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तुजा अली जी जश्न ए आजादी समिति एहसास फाउंडेशन की अध्यक्ष निकहत खान जी बलरामपुर जिला तेजस्वी समिति के राजू शाह जी उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार जुबेर अहमद उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट एसोसिएशन के वामिक खान जी कमरुद्दीन जी फैजुद्दीन सिद्दीकी मूसा हसन अनस सिद्दीकी सदाब सिद्दीकी आर बी लाल शाह मोहम्मद अफजल नसीम डॉ रूबी अली मीसम मोहम्मद अशफाक मोहम्मद फहीम सिद्दीकी आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।