Latest Newsउत्तर प्रदेश

नये साल मे वाहनो पर लगी रोक जिलाधिकारी के निर्देश पर RTO के मौजूदगी मे हुई बैठक

नये साल मे वाहनो पर लगी रोक जिलाधिकारी के निर्देश पर RTO के मौजूदगी मे हुई बैठक

रिपोर्ट-ब्यूरो चीफ माधव प्रसाद सिकंदरपुर

दिनांक – 21-12-2019 पुलिस लाइन्स जनपद बस्ती के प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना, RTO बस्ती की मौजूदगी में 2,3,4 व्हीलर एवं भारी वाहनो के डीलरों के साथ गोष्ठी की गयी

गोष्ठी मे सख्त निर्देश दिया गया है कि 1 जनवरी 2020 से गाड़ी कोई भी हो , जब तक उन पर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट न लगा हो तब तक डीलरशीप गाड़ी एजेन्सी से वाहन बाहर नहीं निकलेंगी

1 जनवरी 2020 | से कोई भी गाड़ी डीलरशीप एजेन्सी से तभी बाहर निकलेगी जब उन पर हाई सिक्योरिटी । नम्बर प्लेट लगा होगा
जिसमें आरटीओ प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग किया जायेगा तथा कार्यवृत्ति भी तय की जायेगी कि कितने दिनो में किन – किन रजिस्ट्रेशनो का कार्य होना है । केवल इनवाइस नम्बर पर कोई भी गाड़ी 1 जनवरी 2020 से नहीं चलेगी
गाड़ी को रोड पर चलाने के लिए समस्त गाड़ियो का रजिस्ट्रेश व नम्बर प्लेट लगा होना चाहिए । जो लोग नम्बर प्लेट की दुकाने आदि खोले हुए है और गलत तरीके से नम्बर प्लेट लिखकर दुकानो पर टांगे हुए या अवैध रूप से नम्बर प्लेट लगाते है तो उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी तथा जो भी डीलर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट आदि न देकर गाड़ियों को अपनी एजेन्सी से निकलवाता है उनके विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । आरटीओ विभाग द्वारा जनपद में जितने भी अवैध रूप से बिना नम्बर प्लेट की गाड़ी चल रही है विशेषकर बड़ी व भारी वाहनो को चेक किया जायेगा और सीजर बनवाकर उनके पीछे रेडियम प्लेट लगवाया जायेगा पुलिस अधीक्षक बस्ती व जिलाधिकारी बस्ती द्वारा आम जनमानस से । अपील की गयी है कि जिस दिन गाड़ी लेनी हो उसके तीन – चार दिन पहले जाकर सम्बन्धित गाड़ी एजेन्सी में बुकिंग करवाये ताकि समय से सारी प्रक्रिया को पूरा करा कर समय से दिया जा सके । सभी डीलरो द्वारा अपने यहां मोटर व्हेकिल एक्ट के मुताबिक गाड़ी को बाहर निकालने के नियम को गाड़ी एजेन्सी के बाहर व अन्दर प्रदर्शित एवं प्रचारित करें !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button