उत्तर प्रदेश

बस्ती – मोहब्बत करना पडा भारी, रीनू का गला काटकर हत्या करने वाला 02 अभियुक्त 2 दिन के अन्दर हुऐ गिरफ्तार

मोहब्बत करना पडा भारी, रीनू का गला काटकर हत्या करने वाला 02 अभियुक्त 2 दिन के अन्दर हुऐ गिरफ्तार रिपोर्ट – ब्यूरो चीफ माधव प्रसाद

बस्ती – पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देश के क्रम में बस्ती में, अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती पंकज के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी रूधौली जनार्दन दुवे के नैतत्व में थानाध्यक्ष लालगंज अनिल कुमार सिंह मय टीम द्वारा मुखबिर के सूचना पर रीनू हत्याकांड में पंजीकृत- मु0अ0सं0 36/2020 धारा 302 IPC का सफल अनावरण करते हुए 2 अभियुक्त को दिनांक 11/02/2020 समय लगभग 08:10 बजे हथियाव चौराहा के पास से बस्ती पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया

बरामदगी का विवरण
एक अदद शर्ट, मफलर, जैकेट खूनालूद
एक अदद मोटर साइकिल UP51-V-6339 ( होण्डा )
एक अदद मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी
रू0 270/- नगद
हत्या में प्रयुक्त एक अदद चाकू

दिनांक – 09-02-2020 को रीनू पुत्री अनिल कुमार सा० बगही पोस्ट परसाव थाना लालगंज बस्ती को गांव के ही अरून पुत्र रामचरन द्वारा धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर देना ! जिसके सम्बन्ध में मृतिका के पिता के तहरीर के आधार पर थाना लालगंज जिला बस्ती पर मु0अ0सं0 36/2020 धारा 302 IPC पंजीकृत किया गया

पूछताछ में बताया
पूछताछ मे अभियुक्त अविनाश द्वारा बताया गया कि मृतिका मुझसे प्रेम करती थी मृतिका से अरुन एक तरफा प्रेम करता था लेकिन मृतिका, अरुण से प्रेम नहीं करती थी; बाद में मुझे शक होने लगा कि मृतिका मुझे छोड़कर अरून प्रेम करने लगी है मैंने अरुन से बात कर पूछा कि अपने मृतिका मुझ से प्यार करती है तो अरुन ने बताया कि मृतिक मुझसे प्यार नहीं करती है अविनाश ने अरुण को कहा कि मैं तुमहें रू025000/- दे रहा हूं तुम मृतिका की हत्या कर दो ! मैंने एडवांस में रू0100/- अरुन को दिया था मेरे कहने पर अरुन मृतिका की हत्या के लिए तैयार हो गया अरुन ने दिनांक 09-02-2020 को खेत में काम करने जाते समय संजय चौधरी के सरसो के खेत के पास अरुन द्वारा धार दार हथियार से मृतिका की हत्या कर दिया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button