उत्तर प्रदेशलखनऊ

बायजूस एक्जाम प्रेप ने जीएटीई ऑफरिंग को रिलॉन्च किया

बायजूस एक्जाम प्रेप ने जीएटीई ऑफरिंग को रिलॉन्च किया

लखनऊ। एडटेक कंपनी बायजूस की एक पेशकश, बायजूस एक्जाम प्रेप ने आज जीएटीई (ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट फॉर इंजिनियरिंग) के लिये अपने मशहूर एक्जाम प्रेप में से एक के रिलॉन्च की घोषणा की है। जीएटीई राष्ट्रीय स्तर की एक अत्यंत प्रतिस्पर्द्धी परीक्षा है, जो स्टूडेंट्स को आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से एमटेक करने और टॉप पीएसयू की नौकरी पाने के अवसर प्रदान करती है। परीक्षा की तैयारी के लिये एक समग्र एप्रोच की पेशकश करने के लक्ष्य से दोबारा आरम्भ किये गए इस प्रोडक्टस में एक गेट लर्निंग टैबलेट, उच्च-गुणवत्ता का रिकॉर्डेड कंटेन्ट, वीकली और सब्जेक्ट टेस्ट्स, प्रिंटेड वर्कबुक्स , पिछले साल के प्रश्नों वाली बुक्स, विषयानुसार फार्मूला नोट्स, और विशेषज्ञ फैकल्टी के मार्गदर्शन में लाइव क्लासरूम्सं और शंका निवारण के सत्र हैं। नये ऑनलाइन क्लासरूम प्रोग्राम से स्टूडेंट्स को अब परीक्षा की व्यक्तिपरक, एकीकृत और व्यापक तैयारी का साधन मिलेगा। बायजूस एक्जाम प्रेप के सीईओ, शोभित भटनागर ने कहा कि, “यह रिलॉन्च गेट के लिये बायजूस एक्जाम प्रेप के आकांक्षी स्टूडेंट्स का भविष्य और कैरियर संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। अपने अच्छी तरह से डिजाइन किये गये प्रोग्राम्स और अत्यंत निपुण फैकल्टी की मदद से हम आकांक्षी स्टूडेंट्स के लिए व्यापक मार्गदर्शन की पेशकश करेंगे, ताकि उनका मुख्य तकनीकी ज्ञान बढ़े, उनकी क्षमता बढ़े और उनके लिए उज्जवल तथा सफल भविष्य का रास्तां खुले। बायजूस एक्जाम प्रेप का नाम पहले ग्रेडअप था। यह परीक्षा की तैयारी का तेजी से बढ़ रहा एक व्यापक प्लेटफॉर्म है। यह 25 कैटेगरीज की 150 से ज्यादा परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के काम आता है, जिनमें सरकारी नौकरियाँ, पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेन्स एक्जाम्स, जैसे कि आईएएस, सीएटी, डिफेंस, यूजीसी-एनईटी, आदि शामिल हैं। इस एप के 3.5 मिलियन से ज्यादा रजिस्टर्ड स्टू्डेंट्स हैं और यह आकांक्षी स्टूडेंट्स को भारत की टॉप फैकल्टी द्वारा संचालित ऑनलाइन क्लारूम प्रोग्राम्स, विषय के विशेषज्ञों द्वारा खासतौर से डिजाइन की गई अध्य्यन सामग्री और गहन विश्लेषण वाली नये पैटर्न की टेस्ट सीरीज प्रदान कर अच्छी तरह से तैयारी करने में सक्षम बनाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button