उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद

मदरसा दावत उल हक के इन बच्चों की मेहनत लाई रंग गांव में खुशी का माहौल परिजन खुशी से झूम उठे

जिला संवाददाता फतेह खान

अयोध्या।अयोध्या जिले की रूदौली तहसील क्षेत्र के भेलसर चौराहा स्थित मदरसा दावतुल हक़ में एक होनहार बच्चे ने 3 साल में साल में क़ुरआन हिफ़्ज़ किया है। मदरसा दावतुल हक़ में पढ़ने वाला छात्र ग्राम भेलसर निवासी मोहम्मद हमज़ा पुत्र मोहम्मद हाशिम ने 12 वर्ष की आयु में कारी अताउल्लाह सीतापुरी की निगरानी में क़ुरआन शरीफ का हिफ्ज़ करने से गांव में खुशी का माहौल है।इस अवसर पर बोलते हुए मौलाना उबैद उर् रहमान रुदौली ने बोलते हुए कहा कि आज कुरान और सुन्नत पर अमल करके ही कामयाबी हासिल की जा सकती है कुरान ही ऐसी किताब है जो 14 सालों के बाद भी अपनी असली हालत में मौजूद है और कयामत तक मौजूद रहेगी क्योंकि इसकी जिम्मेदारी अल्लाह ने खुद ले रखी है ।

इस सम्बंध में मदरसा दावतुल हक़ के प्रबधक मौलाना शब्बीर नदवी से बात की गई तो उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा यह मदरसा 1995 में कायम हुआ तब से इस मदरसे में उर्दू,अरबी, इंग्लिश हिंदी की शिक्षा दी जा रही है इसी मदरसे के मोहम्मद हम्ज़ा ने 3 साल में 12 साल की उम्र में और दूसरे छात्र मोहम्मद सहबान जो सीतापुर का रहने वाला है जिसने 18 वर्ष की आयु में क़ुरआन हिफ्ज़ किया है।

उन्होंने बताया कि मदरसे में रहने के लिए हास्टल बना हुआ है बाहरी छात्र हास्टल में रहते हैं और मदरसे की तरफ से ही उनके खाने पीने की व्यवस्था चंदा आदि से की जाती है।मदरसा के प्रिंसिपल मौलाना आरिफ बशीर नदवी ने बताया कि मदरसे में पढ़ने वाला भेलसर गांव का ही एक 12 साल का बच्चा जिसने 3 साल में और दूसरे ने 18 वर्ष की आयु में क़ुरआन हिफ़्ज़ किया है जिससे काफी खुशी है।

हिफ़्ज़ करने वाले बच्चे मोहम्मद हम्ज़ा के पिता मोहम्मद हाशिम ने अपने बच्चे के हिफ़्ज़ का श्रेय मदरसा प्रबधक व प्रिंसिपल सहित पूरे स्टाफ को देते हुए खुशी का इज़हार करते हुए शुक्रिया अदा किया।उक्त अवसर पर महमने खुसुशी मौलाना उबेदुर्रह्मान, मुफ़्ती दिलशाद, कारी अताउल्लाह सीतापुरी, हाफिज कैश, मौलाना महमूद,मौलाना शमीम,मास्टर कलाम,मास्टर सुहेल, हाफिज तारीख, मास्टर तारीख, मास्टर राशिद , हाफिज तुफैल , सहित समस्त विद्यालय स्टाप व बच्चों के परिजनों आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button