उत्तर प्रदेशलखनऊ

महिला आजीविका में सुधार के लिए पीएनबी ने उठाया कदम

महिला आजीविका में सुधार के लिए पीएनबी ने उठाया कदम

थाई किंगडम कम फाउंडेशन के साथ किया गठबंधन

लखनऊ। महिलाओं की आजीविका में सुधार के लिये पंजाब नैशनल बैंक ने सीएसआर के अन्तर्गत थाई किंगडम कम फाउंडेशन के साथ गठबंधन किया है। इस गठबंधन की जानकारी बैंक ने हुये महामारी के दौरान भी महिला कर्मचारियों की बैंकिंग अनुभव को सहज बनाने में असीम प्रतिबद्धता और एक परिवार के रूप में कंधे से कन्धा मिलाकर किये गए सहयोग के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए एक सम्मान समारोह में दी। समारोह का उद्ïघाटन पीएनबी प्रेरणा की अध्यक्षा श्रीमती जानकी मल्लिकार्जुन राव, उपाध्यक्षा, पीएनबी प्रेरणा, श्रीमती संगीता कुमार, उपाध्यक्षा, पीएनबी प्रेरणा, की अध्यक्षता

श्रीमतीअंजना दूबे और अन्य वरिष्ठ सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर बैंक द्वारा पीएनबी की महिला योद्धाओं सुश्री आकांशा चौधरी, पैरा शूटर, सुश्री ओली मिश्रा, कलाकार दिव्यांग और सुश्री मांडवी गर्ग, संगीतकार, दिव्यांग को सम्मानित किया। इसके अलावा बैंक ने नई दिल्ली में विभिन्न एनजीओ में स्वचालित सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन और इलेक्ट्रिक इंसीनेटर इंस्टॉल किये हैं। इस दौरान पीएनबी ने सिलाई मशीनें और सैनिटरी पैड का वितरण भी किया। पीएनबी के 127 वर्षों के शानदार इतिहास के विकास में महिला स्टाफ सदस्यों की समान रूप से भागीदार रही हैं और ये रूपांतरण के अग दूत तथा समग्र विकास गाथा का प्रमुख घटक रही हैं। वर्तमान में पीएनबी के शीर्ष प्रबंधन में 5.56 प्रतिशत महिला स्टाफ सदस्य और 21.27 प्रतिशत लिपिक स्टाफ सदस्य शामिल हैं। इसके अतिरिक्त पंजाब नैशनल बैंक में अधिकारी संवर्ग के स्केल 1 से 8 तक के संवर्ग में कुल 24 प्रतिशत महिला स्टाफ सदस्य कार्यरत है। इस अवसर पर बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीएच एस.एस. मल्लिकार्जुन राव ने अपने संबोधन में कहा कि वर्षों से महिलाओं ने अपनी जिम्मेदारियों के प्रबंधन में एक बहुपक्षीय भूमिका निभाई है। विभिन्न डोमेन और भौगोलिक क्षेत्रों में महिला कर्मचारियों और महिला उद्यमियों की संख्या में वृद्धि हो रही है, फिर भी यह वृद्धि अपेक्षाकृत नहीं है। हमारा उद्देश्य महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाना है और यह तभी संभव है जब हम इनके लिए अधिक संतुलित वातावरण बनाएंगे। इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस अभियान की थीम चुनौती को चुनो है जो यह दर्शाता है कि महिलाएं दुनिया में लैंगिक पक्षपात और असमानता को चुनौती दे सकती हैं और अपनी तरक्की और उन्नति के लिए अग्रसर हो सकती हैं। यह थीम पीएनबी महिला उद्यम निधि योजना, पीएनबी महिला समृद्धि योजना, शिशु गृह वित्तपोषण योजना, पीएनबी महिला सशक्तीकरण अभियान और पीएनबी पावर राइड स्कीम जैसी अनेक योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को समर्थन देने संबंधी पीएनबी की विचारधारा के अनुरूप है। पीएनबी महिला उद्यम योजना इक्विटी गैप को पूरा करने तथा सूक्ष्मध्लघु क्षेत्र में नई परियोजनाओं को स्थापित करने और व्यवहार्य बीमार एसएसआई इकाइयों के पुनर्वास में महिला उद्यमियों की सहायता करने के लिए है। क्रेच के वित्तपोषण की योजना के तहतए क्रेच के वित्तपोषण के लिए सस्ता और आसान ऋण उपलब्ध कराने के संदर्भ में कामकाजी महिलाओं को सहायता दी जाती है। पीएनबी महिला समृद्धि योजना से कम आय वाली महिला उद्यमियों के लिए चार योजनाएं शामिल हैं जो आत्मनिर्भरता के लिए कम ब्याज दर पर इस ऋण सुविधा का लाभ उठा सकती हैं। पीएनबी महिला सशक्तीकरण अभियान बैंक गैर कृषि क्षेत्र में छोटे और सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना के लिए गैर सरकारी संगठनों को ऋण देने के लिए या स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से महिलाओं को ऋण देने के लिए ऋण का विस्तार करता है। पीएनबी पावर राइड योजना के तहत सभी महिलाएं न्यूनतम 8000 मासिक आय के साथ दोपहिया ऋण के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button