उत्तर प्रदेशलखनऊ

विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से एक सप्ताह तक मनाया जायेगा आजादी का जश्न

जश्न ए आजादी ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

भारी उत्साह और उमंग के साथ मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस का पर्व:मुरलीधर आहूजा

विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से एक सप्ताह तक मनाया जायेगा आजादी का जश्न : निगहत खान

ट्रस्ट के आयोजन में सभी धर्मो के लोग होंगे शामिल,हर घर मनेगा आजादी का जश्न

समाजसेवी रजिया नवाज को सर्व सम्मति से ट्रस्ट का चेयरमैन बनाया गया

लखनऊ।जश्न ए आजादी ट्रस्ट हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी (15 अगस्त) को आजादी का उत्सव भारी उत्साह और उमंग के साथ मनायेगा।इस संबंध में एक महत्त्वपूर्ण बैठक का आयोजन हज़रतगंज स्थित व्यंजन होटल में किया गया।बैठक में एक सप्ताह तक आजादी का उत्सव मनाने की चर्चा हुई।इस संबंध में ट्रस्ट के अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा और सचिव निगहत खान ने बताया कि देश का सबसे बड़ा त्यौहार 15 अगस्त का जश्न बहुत ही जोशो खरोश के साथ मनाया जाएगा।इसअवसर पर हिन्दू,मुस्लिम,सिख,ईसाई,जैन,बौद्ध,आदि सभी धर्मो के लोग एक साथ मिलकर 15 अगस्त के इस जश्न में शामिल होंगे।इसके साथ ही आयोजन में सभी धर्मों के धर्म-गुरु शामिल होकर एकता और अखंडता का संदेश भी देंगे तथा इस पर्व पर देश की खुशहाली और अमन शांति की दुआ भी करेंगे।उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में विभिन्न सामाजिक संस्थानों का भी योगदान रहता है।इस बार भी ट्रस्ट के साथ टीम केयर इंडिया एंड रिसर्च फाउंडेशन, शराबबंदी संघर्ष समिति,उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट अकैडमी, टीम लखनऊ,एम एम ग्रुप,एहसास ट्रस्ट,अल खैर,उ0.प्र0. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन,सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल आदि का सहयोग रहेगा।इस मौके पर जश्न -ए- अजादी ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य वामिक खान,अब्दुल वहीद,जुबैर अहमद और संजय सिंह ने बताया कि आजादी का जश्न बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ एक सप्ताह तक मनाया जायेगा।इस अवसर पर लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई के साथ ही जनेश्वर मिश्रा पार्क में योगा और प्रभात फेरी,लोगो को खाने का वितरण,शहर के विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण,बीमार जरुरतमंदो के लिए स्वास्थ शिविर और रक्त दान शिविर,शहीदों को श्रद्धांजलि तथा देश भक्ति पर कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन,बच्चे को खिलौने का वितरण,देश भक्ति पर पोस्टर प्रतियोगिता के साथ ही
देश भक्ति पर संगीत की बेहतरीन शाम का आयोजन करने के साथ ही शहर में सराहनीय कार्य करने वालो का सम्मान भी किया जाएगा।इसी के साथ ही हजरतगंज में तिरंगा ध्वज फहरा कर झंडारोहण किया जाएगा और लड्डू का वितरण भी होगा।आज की बैठक में सर्वसम्मति से समाजसेवी रजिया नवाज को ट्रस्ट का चेयरमैन मनोनीत किया गया।इस बैठक में मुरलीधर आहूजा,निगहत खान,वामिक खान,अब्दुल वहीद,मुर्तुजा अली,संजय सिंह,जुबैर अहमद, नुरैन आलम,आसिम,मार्शल, फूडमैन विशाल सिंह,आर एन शुक्ला रईस अहमद,सलाउद्दीन सिद्दीकी, डी नौटियाल,महेश दीक्षित,भानु प्रताप सिंह,जय बख्श पाल,प्रवीण अस्थाना, गंगा शरन पांडे,जफर,जी एस शुक्ला, आसिफ़ मिर्जा सहित कई गणमान्य मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button