उत्तर प्रदेशलखनऊ

समाजवादी नेता व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मोहनलालगंज,सी.एल.वर्मा जरूरतमंद लोगों के पास पहुॅचकर लगातार कर रहें है- मास्क व राशन कीटो का वितरण

समाजवादी नेता व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मोहनलालगंज,सी.एल.वर्मा जरूरतमंद लोगों के पास पहुॅचकर लगातार कर रहें है- मास्क व राशन कीटो का वितरण

लखनऊ, मोहनलालगंज। समाजवादी नेता,व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सी.एल.वर्मा ने जरूरतमंद लोगों के गाॅवों में पहुॅचकर लगातार कर रहें है मास्क व राशन वितरण। शुक्रवार को सी.एल. वर्मा ने लाकडाउन के दौरान किये जा रहें अनवरत सेवा भाव कार्य के क्रम में विधानसभा -मोहनलालगंज के गाॅव-नटखेडा, कासिमपुर, कबीपुर, बिरूहा, मोहनलालगंज, भदेसुवा, नगराम, सेल्हूमऊ, उदवतखेडा, मुख्य स्थानों पर सैकडों गाॅव के जरूरतमंद परिवार के लोगों को कैम्प लगाकर लगभग एक हजार लोगों को वैश्विक आपदा कोरोना महामारी के बचाव के नियमों का पालन करते हुए मास्क व राहत-सामग्री वितरित की

इस अवसर पर सी.एल. वर्मा ने कहा- वैश्विक आपदा से निपटने के लिए गाॅववासियों से अपील करते हुए कहा कि घर से बाहर जाते समय मास्क लगाकर जरूर निकलें। साबुन या सैनिटाइजर से अपने हाथों को धोए व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें। सी.एल.वर्मा ने कहा कि हमारे आदरणीय नेता, अखिलेश यादव जी विपक्ष में रहकर भी गरीब और मजूदरों की मदद करने में हमेशा से प्रयासरत हैं। उन्होंने मजदूरों, गरीबों और किसानों के लिए हमेशा ऐतिहासिक कार्य किये है।

इस अवसर पर सपा. नेत्री, श्रीमती पूनम सरोज जी, श्रीमती सरोजनी अम्बेडकर जी, पूर्व जिलाध्यक्ष मो0 आशिक अली जी, विधानसभा अध्यक्ष श्री उमेश वर्मा जी, पूर्व चेयरमैन बृजेश यादव जी, पूर्व जिलासचिव श्री शमशेर यादव जी, ऐडवोकेट राम समुच रावत जी, श्री मान सिंह यादव नेता जी, शिवांशु यादव जी, ब्रजभान रावत जी, श्री कृष्ण कुमार विश्वकर्मा जी, श्री कमल किशोर यादव जी, श्री दिनेश यादव जी, श्री सर्वेश यादव जी, श्री अजेन्द्र यादव जी, श्री जितेन्द्र राजपूत जी, श्रीमती सरस्वती लोधी जी, श्री मानस रावत जी, श्री अभिषेक रावत जी उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button