उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद

सिब्ते नबी अलविदा इब्ने अली अलविदा

सरज़मीने रूदौली पर अय्यामे अज़ा की आखरी शब्बेदारी का समापन

अन्जुमन गरीबुल वतन रूदौली के तत्वाधान में आयोजित हुई शब्बेदारी

रिपोर्ट अलीम कशिश

रूदौली सोमवार 4 रबीउलअव्वल को कस्बा रूदौली के मोहल्ला सोफियाना में अन्जुमन गरीबुल वतन के बैनर तले एक अज़ीमुशशान शब्बेदारी का आयोजन हुआ। जिसमें मुकामी अंजुमनों के साथ मुल्क की मेहमान अंजुमनों ने भी शिरकत की।
रात्रि करीब साढे नौ बजे प्रोग्राम की शुरूआत मास्टर शमीम हैदर द्वारा तिलावते कलाम पाक से हुई। उसके बाद पेशख्वांनी वफ़ा रुदौलवी , ख़ादिम रुदौलीवी ,नजफ़ रुदौलवी ने की
सोज़ ओ सलाम शाबिउल हसन, रिज़वानुल हसन, जियाउलहसन, शैज़ैनुल हसन व हमनवा ने की शब्बेदारी की निज़ामत मशहूर नाज़िम शादाब हुसैन काज़मी ने की शब्बेदारी की मजलिस को लखनऊ से आए आये *(ऑल इंडिया शिया पार्सल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता)* *मौलाना यासूब अब्बास* साहब ने ख़िताब किया मौलाना यासूब अब्बास ने वाकये कर्बला पर रोशनी डाली।  मौलाना ने हजरत अब्बास की बहादुरी और वफादारी बयान करते हुए शहादत का मंजर बयान किया तो अजादार गमगीन हो उठे।

जब उन्होंने इमाम हुसैन के जवान भाई हजरत अब्बास के शहीद होने के मसाएब बयान किए तो हर तरफ सिर्फ रोने की आवाजें गूंजने लगी । मजलिस के बाद नौहा-मातम का दौर शुरू हुआ। । अन्जुमन रौनके अज़ा आलमपुर बाराबंकी से आई अंजुमन ने अपने मखसूस अंदाज में नौहा ख्वानी व सीनाजनी की। इसके बाद अंजुमन हुसैनिया जलालपुर ने नौहा-मातम बरपा किया। इसके बाद सुरौली सुल्तानपुर से आयी मेहमान अब्बासिया ने अपने बैनिया अंदाज में नौहा पढ़ा व मातम किया। अन्जुमन अबिदिया फैज़ाबाद व अन्जुमन ज़ैनुलऐबा राजि० रायबरेली ने अपने कलाम पेश किये बाद नमाज़ ऐ फ़ज्र जुलूसे आलम मुबारक बरामद हुआ जो अपने तयशुदा रास्तो से होता हुआ छोटी दरगाह हज़रत अब्बास पर समाप्त हुआ आखिर में अन्जुमन गरीबुल वतन के डॉक्टर अमीर अब्बास ने सभी मेहमान अंजुमनों का शुक्रिया अदा किया

इस मौके पर डॉक्टर अमीर अब्बास, सैय्यद फ़ज़ील अशरफ, यासिर अब्बास ,सैय्यद सैफ रिज़वी अदि लोग मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button