उत्तर प्रदेशलखनऊ

सिविल डिफेंस के 61वें स्थापना दिवस को लेकर चलाया एंटीलार्वा छिड़काव अभियान

लखनऊ
सिविल डिफेंस के 61वें स्थापना दिवस को लेकर चलाया एंटीलार्वा छिड़काव अभियान

लखनऊ, 3 दिसंबर 2022
आगामी 6 दिसंबर को नागरिक सुरक्षा कोर स्थापना दिवस की 61वी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रमों के अंतर्गत मच्छर जनित रोग यथा डेंगू, चिकनगुनिया, फाइलेरिया, स्क्रारबटाइफस, जैसे घातक रोगों से बचाव और डेंगू महामारी के खिलाफ एंटीलार्वा छिड़काव अभियान के तहत नागरिक सुरक्षा कोर, सआदतगंज प्रखण्ड के तत्वाधान में अभियान चलाएं जाने के तहत आज अशरफाबाद वाल्दा, चांद वाली गली, शाहगंज, गली मीरमाता क्षेत्र के घरों के द्वार पर दस्तक देकर बचाव के लिए एंटीलार्वा छिड़काव का शुभारम्भ सिविल डिफेंस के वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक श्री सुमित मौर्या ने किया और साथ ही लोगों को डेंगू वायरस के बचाव हेतु जागरुक किया। क्षेत्रीय नागरिकों से कहा कि वो अपने आस-पास साफ-सफाई रखे तथा किसी भी दशा में पानी का जमाव न होने दे।
लखनऊ सिविल डिफेंस के उपनियंत्रक अनिता प्रताप व चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्रा के दिशा-निर्देशन में आयोजित इस अभियान को सफल बनाने के लिए डिप्टी डिविजनल वार्डन हरीश चंद्रा द्वारा नेतृत्व किया गया। नागरिक सुरक्षा कोर के सीनियर सहायक उपनियंत्रक मनोज वर्मा और हरीश चंद्रा ने भी नागरिकों का आह्वान किया कि डेंगू, चिकनगुनिया से बचाव के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहने और सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।
मौके पर स्टाफ आफिसर अयाजुद्दीन सिद्दीकी, पोस्ट वार्डन- अजय कुमार गुप्ता, अशोक गुप्ता, अजीज़ सिद्दीकी, मो. असद किदवई, सैय्यद आसिफ़, मुश्ताक बेग, जमाल मिर्ज़ा, एसपी मिश्रा, अंकित, आईसीओ सोहन लाल एवं सेक्टर वार्डन रामगोपाल सिंह, संतोष सिंह, अदित्य रावत, सुभाष सिंह, दिनेश माथुर, नीतू अवस्थी, अभिषेक तिवारी, सैय्यद अब्बास मेहंदी, पियूष श्रीवास्तव, सैय्यद नदीम, मो. मारूफ, विनोद सोनकर, कमलेश श्रीवास्तव, आनंद प्रकाश, किरन राना, आदि मौजूद रहे।

भवदीय,
रामगोपाल सिंह
सेक्टर वार्डन, सिविल डिफेंस प्रखण्ड सआदतगंज
संपर्क सूत्र: 9415579315

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button