उत्तर प्रदेशलखनऊ

सैo तकी मेंहदी ज़ैदी उर्फ फैज़ी जै़दी के साथ सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

लखनऊ, 25 जून, 2023।

सैo तकी मेंहदी ज़ैदी उर्फ फैज़ी जै़दी के साथ सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की

लखनऊ,भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नीतियों एवं उसकी समावेशी विचारधारा में आस्था रखते हुए, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिाकार्जुन खड़गे जी, पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी, तथा महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीमती प्रियंका गांधी जी द्वारा देश एवं संविधान की रक्षा हेतु किये जा रहे व्यापक संघर्षों से प्रेरित होकर जनपद मेरठ से बहुजन समाज पार्टी के ( मेरठ तथा सहारनपुर ) मंडल प्रभारी श्री प्रवीन वशिष्ठ तथा लखनऊ शिया कॉलेज के छात्र नेता रहे सै0 तकी मेंहदी ज़ैदी उर्फ फैज़ी जै़दी के साथ सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

छात्र नेता श्री जैदी के समर्थकों में सै0 अली अहमद, मोहम्मद उबैद, मो0 फरदीन, शुभम बाजपेई, दानिश जै़दी, मोहम्मद राहिल, अभिषेक गौतम, हामिद हुसैन, तरब रिज़वी, मोहम्मद रिज़वी, फैजान आब्दी, मोहसिन अब्बास, मोनिस आगा, मोहम्मद ग़ाजी, मेराज हुसैन, शादाब हुसैन, शफात हुसैन ने आज यहां प्रदेश मुख्यालय पर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। सभी को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री नकुल दुबे जी, प्रदेश महासचिव प्रभारी प्रशासन श्री दिनेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष शिव पाण्डेय, पूर्व मंत्री डॉ0 मसूद जी द्वारा कांग्रेस पट्टिका पहनाकर एवं सदस्यता कार्ड दिया गया।

सदस्यता ग्रहण के दौरान प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री नकुल दुबे जी ने कहा कि आज फिरकापरस्त ताकतों ने लोकतंत्र, संविधान तथा देश-समाज के सामने संकट खड़ा कर दिया है। ऐसी ताकतों को मुकम्मल शिकस्त देने के लिए कांग्रेस पार्टी ही सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष कर रही है। श्री दुबे ने कहा कि मा0 राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा से प्रभावित होकर आज देश व प्रदेश का आम जनमानस किसान, युवा, महिलाएं, व्यापारी और प्रबुद्धजन, कांग्रेस से लगातार जुड़ रहे हैं। उन्होंने आज शामिल हुए कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी कांग्रेस की नीतियों एवं विचारधारा के अनुरूप कार्य करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र संगठन को मजबूत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव पिछड़ा वर्ग विभाग तालिब अली, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, उबैद नासिर, डॉ0 जियाराम वर्मा, राजेश सिंह काली, पूर्व मेयर प्रत्याशी संगीता जायसवाल, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती शहाना सिद्दीकी, राजेश जायसवाल, प्रभाकर मिश्रा, रेहान गनी, तनवीर फातिमा, नावेद नकवी, जहां आरा, हनीफ खान, सै0 अख्तर अब्बास, आदि प्रमुख कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button