उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद

तारिक शरबती के कांग्रेस में आने से दिन बा दिन बढ़ रहा है कांग्रेस का ग्राफ़

कांग्रेस पार्टी में ही कार्यकर्ताओ का सम्मान सुरक्षित—डॉ निर्मल खत्री

शुजागंज(रुदौली)देश की बदहाली और मंहगाई से परेशान जनता को फिर से कांग्रेस की याद आने लगी है।इसका उदाहरण तब देखने को मिला जब पूर्व प्रदेश अध्य्क्ष व पूर्व सांसद फैज़ाबाद डॉ निर्मल खत्री के आवास पर सदस्यता पाने की भीड़ उमड़ी रही।

अधिकतर युवाओं की संख्या रही।वहीं डॉ निर्मल खत्री ने बताया कि युवाओं से खुलकर बात करने का समय अब आ गया है और युवाओं से अपील भी की कि वो बगैर संकोच किये अपनी बात रख सकते हैं।

इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री व तेजतर्रार युवा कांग्रेस नेता तारिकरदौलवी एवम एवं लोकसभा अध्यक्ष रंजीत सिंह की अध्यक्षता में युवा नेता व पत्रकार मोहम्मद सालिम एवं अबू बकर खान ,सलमान इस्माइली,रहमान आलम क़यामउद्दीन सिद्दीकी कोटेदार जाहिद बाबा, सहित दर्जनों की तादाद में दर्जनों की तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।वहीं क्षेत्र में इस बात को लेकर चर्चा है कि तारिक रदौलवी के कांग्रेस में आने से तेज़ी से लोगों का जुड़ाव कांग्रेस की तरफ़ हो रहा है।

इस अवसर पर तारिक रूदौलवी ने बताया कि सब कार्यकर्ता सच्चे मन के साथ जुड़ जाए और इस बार हर हाल में डॉ निर्मल खत्री जी को लोकसभा पहुंचाना है इस संकल्प के साथ सब अपने अपने कार्य एवं दायित्व को बखूबी अंजाम दे जिससे समाज एवं देश के विकास की राह आसान हो इस अवसर पर पूर्व सांसद फैजाबाद डॉक्टर निर्मल खत्री जी के द्वारा कराए गए प्रशंसनीय कार्यों का भी उल्लेख किया गया।

ताकि हर कार्यकर्ता उनके समय में किए गए कार्य से भलीभांति परिचित हो और जनता तक इस को पहुंचाए। इस अवसर पर युवा बेबाक पत्रकार व समाजसेवी मोहम्मद सालिम ने बताया की देश को हर हाल में राहुल गांधी जैसा तेजतर्रार ईमानदार प्रधानमंत्री की सख्त आवश्यकता है ।

क्योंकि अभी तक भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में कोई भी तबका संतुष्ट नहीं है चाहे वह अल्पसंख्यक दल हो या फिर दलितों का विकास हो कहीं से कोई भी व्यक्ति संतुष्ट नहीं है और जनता भली-भांति इस छलावे को समझ चुकी है समझ चुकी है और अब 2019 के चुनाव में जनता कांग्रेस के साथ देश के विकास के लिए तैयार है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button