उत्तर प्रदेश

लोकसभा चुनाव को देखते हुए हर्रैया उपजिला अधिकारी ने की बी. एल.ओ.,सुपरवाइजर,की मीटिंग

रिपोर्ट:-ब्यूरो चीफ माधव प्रसाद बस्ती (सिकंदरपुर)

बस्ती:- हरैया तहसील में आज दिनांक27फरवरी 2019 बुधवार को हर्रैया उपजिलाधिकारी ने B.L.O. एवं सुपरवाइजर की मीटिंग की जिसमें रजिस्टार कानूनगो महबूब आलम ने बताया कि मतदान के पहले या मतदान के दिन कहीं से ऐसी परिस्थिति बनती है कि मतदान बाधित होने की संभावना होती है,तो आप बी.एल.ओ.उपजिला अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार इन तीनों अधिकारियों के नंबर पर तुरंत सूचना दीजिए आपकी समस्या तुरंत हल होगी।

एवं तीनों अधिकारियों के नंबर को लिखवाए,एवं रजिस्टारकानूनगो जी नेे लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में ई.वी.एम. तथा वी.वी.पैट की कार्यप्रणाली के संबंध में जागरूकता अभियान का पोस्टर सभी बीएलओ को दिलवाए।

उपजिलाअधिकारी जी ने कहा कि सभी बीएलओ के रजिस्टर में सभी कार्यवाही लिखा होना चाहिए। मतदाता सूची में दिव्यांग एवं 18 वर्ष से ऊपर सभी मतदाताओं का नाम होना चाहिए, एवं 5 बुजुर्ग मतदाताओं के नाम मोबाइल नंबर लिखकर विभाग में जमा कीजिए,कुछ B.L.O.ने कहा सर हम फार्म नंबर 6 जमा किए थे लेकिन अभी नए मतदाता सूची में नहीं आया है,तो उपजिला अधिकारी जी ने कहा जिन मतदाताओं का नाम सूची में नहीं आया है तो उस फार्म में कुछ गलती रहा होगा,तो उसका विवरण आप लोगों को मिल जाएगा,इसके अलावा कुछ फार्म फीड होने से रह गया है तो वह फार्म हम लोग जल्द फीड कराएंगे एवं कहे कि यदि किसी प्रकार की कोई दिक्कत भी B.L.O. को होती है तो हमारे बीआरसी हैं, तहसीलदार साहब हैं, या हमसे आकर मिल कर बात कर सकते हैं,

एवं कहे कि सारे सुपरवाइजर बी.एल.ओ.की रजिस्टर सील करेंगे, एवं अपना हस्ताक्षर बनाएंगे यदि कोई त्रुटि पाई जाती है तो सुपरवाइजर की गलती मानी जाएगी, इलेक्शन की एक डायरी अलग से सुपरवाइजर के पास होनी चाहिए,उस में चुनाव सम्बंधी सारी विवरण होनी चाहिए हम उसका जांच करेंगे।।

तथा फार्म नंबर 6 ,7, 8, जमा किया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button