उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद

जामिया फैजाने गौसुल वारा में आयोजित सदा ए हक कान्फ्रेंस व जश्ने दस्तार बंदी 28 मार्च को

ज़माना कुछ कहे दीवाने अपनी जान दे देंगे मगर दमन न छोड़ेंगे तुमारा या रसूल अल्लाह

संवाददाता मोहम्मद सुब्हान

शुजागंज फैज़ाबाद
शुजागंज नगर के प्रसिद्ध मदरसा जामिया फैजाने गौसुल वरा हसनामऊ मोड़ सुजागंज में हर साल की तरह इस साल भी सदाएं हक कान्फ्रेंस वा दस्तारबंदी 28 मार्च दिन जुमेरात की शाम बाद नमाज ए ईशा को बड़ी ही शानो शौकत के साथ मनाया जाएगा।

जिस में तसरीफ ला रहे अलहाज हजरत अल्लामा मौलाना अब्दुल मुस्तफा साहब किबला रूदौलवी व हज़रत मुफ्ती अल्लामा मौलाना हनीफ उल कादरी साहब किबला बरेली शरीफ हजरत बोले शहीद रहमतुल्लाहि ताला अले के दायर सुजागंज मैं मनाया जाएगा।

जिसमे हज़रत कारी महबूब साहब हजरत कारी अब्दुल कयूम वारसी व हजरत मौलाना मोहम्मद असलम साहब हजरत मौलाना मोहम्मद जुबेर साहब हजरत मौलाना मोहम्मद अकील रजा साहब हजरत कारी असलम रजा साहब हजरत मौलाना शाहिद रजा साहब हजरत मौलाना मोहम्मद तौसीफ हज़रत मौलाना नोमान रज़ा बंगाल से तसरीफ ला रहे ।

इन के सहित मुल्क के मशहूर अल्मा वा शायर तशरीफ ला रहे हैं जो अपनी बेहतरीन तकरीर व सुरीली आवाज में नाते पाक पेश करेंगे प्रोग्राम की जानकारी देते हुए मदरसा जामिया फैजाने गौसुल वारा के प्रबंधक हजरत कारी कमरुज्जमा साहब ने बताया कि यह मदरसा जामिया फैजाने गौसुल वरा शुजागंज में सदाए हक कॉन्फ्रेंस आयोजित किया जा रहा है।

जिसमें मदरसा में पढ़ने वाले जिन बच्चों ने कुरान शरीफ हिफ़्ज़ कर लिया है उन बच्चों को दस्तारबंदी करके उनको हाफिज की डिग्री प्रदान की जाएगी उन्होंने बताया कि इस प्रोग्राम में काफी संख्या में अल्मा व शायरे इस्लाम तशरीफ़ ला रहे है।

मदरसा फैजाने गौसुल वरा सदाए हक कान्फ्रेंस में नाते पाक पेश करेंगे और उन्होंने बताया 28 मार्च को दिन जुमेरात दिन में 9:00 बजे से औरतो का जलसा होगा जिसमें जामिया से फारिग होने वाली तालिबत को रिदा ए किरात व फ़ज़ीलत से नवाजा जाएगा।

लिहाजा ख़वातीन इस्लाम से गुजारिश है कि कसीर त तादाद में शिरकत फरमा के सवाबे द रेन हासिल करें।नॉट इस जलसे को सियासतें हाज़िरा से कोई ताल्लुक न होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button