Latest Newsउत्तर प्रदेश

अंतर्जनपदीय चार वांछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में ढेर, पैर में लगी गोली

अंतर्जनपदीय चार वांछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में ढेर, पैर में लगी गोली

रुदौली-अयोध्या। रुदौली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित लोहिया पुल के पास अभियुक्तों रोकने का प्रयास किया गया तो सभी अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर फायर करते हुए लोहिया पुल से रुदौली रोड की तरफ भागने लगे जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके वहाद ग्राम गोरियामऊ पावर ग्रिड पर रोकने का प्रयास किया गया, तो उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर करने लगे अभियुक्तों द्वारा की गई फायर से थाना रुदौली के वाहन संख्या यूपी42एजी0731 पर लगी जिससे पुलिस टीम बाल बाल बची। जान से मारने की नियत से लगातार फायर कर रहे अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करते हुए आत्मसमर्पण हेतु कहा गया लेकिन अभियुक्तगण लगातार जान से मारने की नीयत से फायर करते रहे, जिसमे का. संतोष कुमार यादव बाएं हाथ पर गोली लगने से घायल हुए। पुलिस टीम की अपराधियों के साथ पुलिस मुठभेड में तीन शातिर अभियुक्तों को गोली लगी, चारों शातिर अभियुक्त अवधेश निषाद पुत्र दयाराम निषाद निवासी शाहपुर थाना आलापुर जनपद अंबेडकरनगर (दाहिने पैर में), इंद्रेश निषाद पुत्र मुखलाल निवासी गौहनार थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर (दाहिने पैर में), राजेंद्र निषाद पुत्र श्रीराम (बाएं पैर में) निवासी घुरहुपुर थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर घायल हुए, अमीर उल्ला उर्फ मीरू पुत्र जान मोहमद निवासी गोहनारपुर थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर, स्वाट व थाना कोतवाली रुदौली की सयुक्त पुलिस टीम ने चारों अभियुक्तों गिरफ्तार को किया।
अभियुक्तों के पास से 3 अदद 315 बोर अवैध तमंचा, 6अदद खोखा कारतूस व 7 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर घटना में प्रयुक्त 2 वाहन सुपर स्प्लेंडर यूपी50बीजे6149 एव बिना नंबर की मोटर साइकिल ₹50000/- नगद बरामद इसके अतिरिक्त अभियुक्त गण पूर्व में भी जनपद अम्बेडकर नगर एवम बस्ती से जेल जा चुके है।


 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button