रुदौली में दम तोड़ने लगा ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ अभियान

रुदौली में दम तोड़ने लगा ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ अभियान
एस एस पी के आदेश को ठेंगा दिखा पंप संचालक बिना हेलमेट दे रहे पेट्रोल
रिपोर्ट अलीम कशिश
रुदौली अयोध्या । दो पहिया वाहन चालको की सुरक्षा के लिहाज से पट्रोलपम्प पर नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ की अनिवार्यता कुछ ही दिनों में दम तोड़ती दिखाई दे रही है रुदौली क्षेत्र के पेट्रोल पंप संचालक भी अब प्रशासन के आदेश की अनदेखी कर बिना हेलमेट वाले दोपहिया वाहन चालकों को खूलेआम पेट्रोल देते हुए हुए मिल जायेंगे । जनपद अयोध्या में रोड एक्सीडेंटस को ध्यान में रख तत्कालीन एसएसपी आशीष तिवारी ने चार्ज संभालते ही ज़िले में दो पहिया चालको को हेलमेट की अनिवार्यता लागू की थी।
इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस को दिशा-निर्देश जारी किए गए थे तथा ज़िले के सभी पेट्रोल पम्प संचालको को बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप से आयल देने पर भी प्रतिबंध लगाया था, यदि कोई भी व्यक्ति अगर बिना हेलमेट ले पम्प पर पेट्रोल भरवाने आता है तो वही पर पुलिस उसका चालान करेगी सभी पेट्रोल पंप पर पुलिस की तैनाती भी की गई थी लेकिन एक महीने बीतने के बाद ही एस एस पी के आदेश रुदौली क्षेत्र में हवाहवाई नजर आ रहे हैं।
बताते चले की जुलाई माह में पुलिस लाइन सभागार अयोध्या में नो हेलमेट-नो पेट्रोल स्कीम को प्रभावी करने के लिए एसएसपी आशीष तिवारी की अध्यक्षता में पेट्रोल पंप मालिकों की एक बैठक हुई थी जिसमे एसएसपी ने ज़िले के सभी पंप संचालकों से नो हेलमेट नो पेट्रोल स्कीम को प्रभावी बनाने में सहयोग मांग था बैठक में एसएसपी ने कहा था कि नो हेलमेट-नो पेट्रोल एक ऐसा प्रयास है, जिसके लागु होने से सड़क हादसे में होने वाली मौतों पर काफी हद तक नियंत्रण किया जा सकता है ।
हेलमेट सभी की सुरक्षा के लिए है, इसे बोझ न समझा जाए। इस स्कीम को अमल में लाकर दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट की आदत डाली जा सकती है। एसएसपी ने कहाकि कोई वाहन चालक यदि बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने का प्रयास करेगा या पेट्रोल पंप कर्मी से अभद्रता करेगा तो उसके ऊपर सख्त कड़ी कार्रवाई की जाएगी।