Uncategorized

इंसानियत की सेवा करना सबसे उत्तम सेवा है, सलिल कुमार रस्तोगी पूर्व आई आर एस

इंसानियत की सेवा करना सबसे उत्तम सेवा है, सलिल कुमार रस्तोगी पूर्व आई आर एस

आप लोगों का काम सराहनीय है हर समाज को आप जैसे लोगों की जरूरत है* पार्षद विनोद कुमार सिंघल जी

आज दिनांक 26 फरवरी 2023 दिन रविवार को ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम लखनऊ यूनिट द्वारा मौलाना अजहर नदवी साहब की अगुवाई मे एक आना फंड स्कूल के सामने तिराहे में एक विशाल निशुल्क नेत्र एवं दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया,
इस मौके पर नेत्र चिकित्सक डॉक्टर सैयद शारिक साहब और उनके सहयोगी डॉ कलीमुल्लाह, दंन्त चिकित्सक डॉ0 मोहम्मद अजीम और उनकी पूरी टीम (विटल डेंटल हॉस्पिटल एवं इमप्लांट सेंटर देवा रोड) एवं दंत चिकित्सक डॉक्टर अहदुल हक (केजीएमयू) और फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर शहबाज आदि मौजूद थी उन्होंने मरीजों की जांच पड़ताल के बाद तकरीबन 250 मरीजों के दवा दी गई इस मौके पर मौलाना अजहर उल इस्लाम नदवी साहब ने कहा हमारा मकसद इंसानियत की खिदमत के साथ-साथ लोगों में आपस में जोड़ पैदा करना मोहब्बत और भाईचारे कायम करना समाज की दूरियों को खत्म करना एक अच्छा समाज बनान बनाना इलाके के पार्षद जनाब विनोद सिंघल साहब ने कहा प्रेम इंसान ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम के काम सराहनीय है पहले भी हम उनके साथ प्रोग्राम में शरीक हो चुके हैं हम सदैव उनके साथ हैं आप जब भी हमें याद करेंगे हम अपने लिए करेंगे गौरव महसूस करेंगे, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ शहबाज साहब ने कहा आप लोगों के चिकित्सा शिविर में आकर बहुत खुशी हुई और जहां भी भरो शिविर लगाए हम आपके साथ रहेंगे हमें खिदमत का मौका दें।
इस मौके पर डॉ वकार शकूर डॉ गुंचा खान, हुसैन अहमद, मोहम्मद वसीम, शफक अल्वी ,मिर्जा इसरार हुसैन, एडवोकेट कामरान, सऊद, नोमान, मुफ्ती मशकूर हुसैन, मेहंदी हसन, हाफिज यामीन,
अनीस अहमद, कमर, रेहान, पप्पू, जईम खान, अरमान नदवी, साइम और मुफ्ती अबुल कासिम नदवी आदि मौजूद थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button