Uncategorized

लखनऊ यूनिट द्वारा कंबल वितरण किया गया

लखनऊ यूनिट द्वारा कंबल वितरण किया गया


जिला कारागार बाराबंकी के कैदीयों में ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम लखनऊ यूनिट द्वारा कंबल वितरण किया गया और कुछ कैदी रिहा कराए गए। आप लोग हमेशा तत्काल में काम करते हैं(एच पी सिंह अधीक्षक जिला कारागार बाराबंकी)*
*इस क़ैद से रिहा होकर आप लोगों को मानवता एवम देश के लिए बहुत काम करने हैं मुफ्ती अबुल क़ासिम नदवी*

हमेशा की तरह ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम लखनऊ यूनिट ने डॉक्टर अहमद रजा खान साहब की निगरानी में बाराबंकी जिला कारागार का दौरा किया और वहां के कैदियों में कंबल और गर्म कपड़े वितरण किए इस मौके पर जेल अधीक्षक से बात करके कुछ ऐसे कैदियों को रिहा कराया गया, जो मामूली जुर्माने की वजह से जेल से निकल नहीं पा रहे हैं, इस मौके पर मुफ्ती अबुल कासिम नदवी कैदियों को संबोधन करते हुए फरमाया जाने अंजाने में आप के द्वारा की गई गलती की वजह से आप आज यहाँ हैं लेकिन अपना समय पूरा होने के बाद आप वापस अपने परिवार के साथ होंगे, याद रखें इस दुनिया की कोई भी सजा या कोई भी क़ैद वक्ति है वापस जाकर आप लोगों को इस देश के लिए और इस समाज के लिए अभी बहुत से काम करने हैं, इस मौके पर जिला कारागार अधीक्षक एस बी सिंह जी ने कहा आप लोग जब भी आए कुछ ना कुछ अच्छा करके गए हम परमेश्वर से यह दुआ करते हैं आप लोग खुश रहें स्वस्थ रहें और इस तरह के काम करते रहे डॉ अहमद रजा खान साहब ने कहा भाइयों सबर करो सबर बहुत बड़ी चीज है अगर सबर से हम काम लेते तो कभी कोई लड़ाई झगड़े ना हो कत्ल ना हो अगर कोई किसी का कत्ल किया जाता है तो एक परिवार तक महदूद नहीं रहता बल्कि उसके बाद उसके नस्ल पर उसका असर पड़ता है पूरे समाज पर असर पड़ता है खानदान पर असर पड़ता है और अगर माफ कर देता है सबर कर लेता है तो वह पानी की तरह है जो कि जंगल की आग और नफरत ऐसी चीज है कि हर चीज को जलाकर राख कर देती है,
डॉ सैयद अहमद अरशद साहब ने कहा हम डॉक्टर होने की हैसियत यह कह सकते हैं आप जो यहां बंद है यह काफी हद तक यह कह सकते हैं यह नशा और गलत लत की वजह से है हम उम्मीद करते हैं जब यहां से निकलकर जाए तो अपने इलाके में एक अच्छे इंसान एक अच्छे नागरिक बन के प्यार मोहब्बत के साथ जिये दिल से अहद करके जाए कोई गलती कदम नहीं उठाएंगे बल्कि दूसरे को माफ करेंगे और मौलाना उमर नदवी साहब ने तमाम जेल के जिम्मेदारान और तमाम लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा हजरत मौलाना अली मियां रहमतुल्लाह अलेह का पैगाम आपको देकर जाना चाहता हूं कि जहां रहे एक अच्छे इंसान अच्छे नागरिक बन के जिए प्रेम और मोहब्बत के साथ जिये,दुख दोगे तो दुख मिलेगा सुख दोगे तो सुख मिलेगा इसके साथ आप सभी का शुक्रिया अदा करता हूं धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button