सत्य, ईमानदारी, मेहनत, लगन शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिये

सत्य, ईमानदारी, मेहनत, लगन शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिये
लखनऊ,गोमती नगर विजयन्त खण्ड स्थित राइजिग ब्रदर्स द्वारा गत वर्ष की भांति इस बार भी जुड़े, जोड़ो, आगे बढ़ो का संदेश देते हुये आकर्षक कलेण्डर एवं डायरी का विमोचन उपनिदेशक सूचना से० नि० प्रमोद कुमार द्वारा कराया गया । उपनिदेशक से०नि० प्रमोद कुमार द्वारा कहा गया कि सत्य ईमानदारी, मेहनत से कमाया गया धन हर प्रकार के सुख देते है। छल-कपट बेईमानी से किये कार्य, धन आदि दुःख ही दुःख देते है। शिक्षा मेहनत, ईमानदारी लगन को बढ़ावा देना चाहिये।
राइजिंग ब्रदर्स के सी एम डी सचिन मिश्र, एम डी प्रकाश वर्मा, वरिष्ठ प्रतिनिधि विवेक वर्मा, अमिति, रविकांत श्रवण, पी आर्या, शिवम प्रतिनिधि जतिन मिश्र, विपिन वर्मा आदि ने भी राइजिंग ब्रदर्स की उपलब्धियो, कार्यो आदि को जहाँ विस्तार से बताया वही कम्पनी में आये उतार-चढ़ाव को बताया तब से कम्पनी निरन्तर बढ़ रही है।