उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद

RTO प्रशासन अयोध्या द्वारा वाहनों की व्यवस्था का निरीक्षण किया

अयोध्या,जी आई सी अयोध्या में RTO प्रशासन

अयोध्या द्वारा वाहनों की व्यवस्था का निरीक्षण किया और अवश्यक निर्देश दिए । विधानसभा उपचुनाव हेतु जिला प्रशासन की माँग के अनुरूप बड़ी बसें एवं बोलेरो इन्नोवे आरटीगा की vyavastha लगभग पूरी हो गई है 114 बड़ी बसें और 23 छोटी गाड़ियां पोलिंग पार्टियां लेकर जाएंगी आर टी ओ प्रशासन अयोध्या ऋतु सिंह द्वारा पुलिस लाइन में भी वाहनों की व्यवस्था का जायजा लिया गया । पुलिस द्वारा माँगी गयी वाहनों की संख्या पूरी हो गई 173 बोलेरो ertiga innova इत्यादि परिवहन विभाग ने उपलब्ध करा दी है। सभी चालकों को आर टी ओ द्वारा अच्छे व्यवहार भले भांति ड्यूटी करने का मंत्र भी दिया और गाड़ी फिट और प्रपत्र वैध रखने के लिए कहा ।जी आई सी अयोध्या में RTO प्रशासन अयोध्या द्वारा वाहनों की व्यवस्था का निरीक्षण किया और अवश्यक निर्देश दिए । विधानसभा उपचुनाव हेतु जिला प्रशासन की माँग के अनुरूप बड़ी बसें एवं बोलेरो इन्नोवे आरटीगा की vyavastha लगभग पूरी हो गई है 114 बड़ी बसें और 23 छोटी गाड़ियां पोलिंग पार्टियां लेकर जाएंगी आर टी ओ प्रशासन अयोध्या ऋतु सिंह द्वारा पुलिस लाइन में भी वाहनों की व्यवस्था का जायजा लिया गया । पुलिस द्वारा माँगी गयी वाहनों की संख्या पूरी हो गई 173 बोलेरो ertiga innova इत्यादि परिवहन विभाग ने उपलब्ध करा दी है। सभी चालकों को आर टी ओ द्वारा अच्छे व्यवहार भले भांति ड्यूटी करने का मंत्र भी दिया और गाड़ी फिट और प्रपत्र वैध रखने के लिए कहा । सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रशासन एवं कार्यालय कर्मचारी सर्व श्री सर्वर जावेद अतुल मौर्य ,ब्रह्मा प्रवर्तन सिपाही आदि मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button