अयोध्या पहुंचे संघ के सर कार्यवाह, बोले- त्रिपाल में रामलला के ये आखिरी दर्शन
रिपोर्ट सतीश यादव
फ़ैज़ाबाद। राममंदिर निर्माण को लेकर 25 नवंबर को होने वाली धर्मसभा की तैयारियों को लेकर संघ के सर कार्यवाह भैया जी जोशी भी सोमवार को अयोध्या पहुंचे। रामलला के दर्शन करने के बाद कहा कि त्रिपाल में रामलला का दर्शन हमारे लिए अंतिम हो, अगली बार हम भव्य मंदिर में रामलला के दर्शन करने आएं, यही प्रार्थना भगवान राम से की है। धर्मसभा में रामभक्तों के बड़े शक्ति का दर्शन होगा।
संघ कार्यवाह भैया जी जोशी ने कहा कि धर्मसभाएं साधु-संतों के आह्वान पर हो रही हैं। हम सब हिंदू के नाते- रामभक्त के नाते सारी धर्मसभा में सम्मिलत होंगे। हम अपेक्षा करते हैं साधु-संतों के निमंत्रण को सारा हिंदू समाज बहुशक्ति के साथ स्वीकार करेगा। हम एक बार फिर राममंदिर निर्माण का संकल्प दोहराना चाहते हैं।
राममंदिर को लेकर सरकार की भूमिका पर कहा कि हम शासन से कुछ नहीं कहेंगे, हम न्यायालय से कहेंगे कि हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस मुद्दे को अतिशीघ्र संवेदनशील व श्रद्धा विषयक मानकर शीघ्रता से निर्णय करें। मार्ग में जो बाधाएं हैं वह दूर करें।
सोमनाथ की तर्ज पर मंदिर बनाने के सवाल पर बोले कि सोमनाथ की परिस्थितियां भिन्न थीं। शासन के अधिकार में जो है वह शासन पहल करे। कानून बनाना है, नहीं बनाना है यह सत्ता में बैठे लोगों के निर्णय का विषय है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि वे शीघ्रता से इस मामले में पहल करें।