बसपा नेता चौधरी शहरयार के घर पहुँचे पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री बँधाया ढाँढस
रिपोर्ट अलीम कशिश
रूदौली(फ़ैज़ाबाद)। बसपा नेता चौधरी शहरयार के पिता व् नगर पालिका रूदौली के प्रथम चेयरमैन चौधरी सईद मुस्तफ़ा अली के इन्तेक़ाल की खबर से रूदौली क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी।आज जैसे ही पूर्व चेयरमैन के इंतिक़ाल की खबर आई क्षेत्र में लोग शोकाकुल हो गए।इनके चाहने वालो का इनके आवास सालार रूदौली में ताँता लग गया।
बतादें कि रूदौली पूर्व में नोटी फाइड एरिया थी नगर पालिका का दर्जा प्राप्त होने के बाद श्री अली को रूदौली की जनता ने भारी वोटो से प्रथम चेयरमैन बनाया था।बाद में इन्होंने इस्तीफा दे दिया था।श्री अली संजय गांधी विचार मंच,राष्ट्री लोक दल सहित कांग्रेस पार्टी के सदस्य भी रह चुके हैं।
जिन्होंने काफी पूर्व में रूदौली में पहली बार सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को सिक्कों में तौला था।इनकी रुचि खेल जगत में भी रही कुछ तबियत की वजह से कल मिट्टी में नही शामिल हो पाए ज़िले के कद्दावर नेता कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री जी आज उनके आवास पर पहुच कर उनके घर वालों से मिले और उनका ग़म आपस मे बाटा और श्री निर्मल जी ने कहा मरहूम चौधरी मुस्तुफा अली मेरे बहुत पुराने साथी थे आज उनके इंतिक़ाल की खबर सुन कर मुझे बेहद अपसोस और दुःख है ।
जिसकी भरपाई हो पाना मुश्किल है उनके बेटे चौधरी शहरयार से कहा इस दुख की घड़ी में हम सब आपके साथ है इस मौकै पर ज़िले के संघठन मंत्री प्रभारी रुदौली नगर पालिका छेत्र तारिक़ रूदौलवी ने कहा चौधरी साहब रुदौली की एक अज़ीम और ससख्शियत के मालिक थे और बहुत ही खुद्दार इंसान थे गरीबों से बेहद मोहब्बत रखते थे ।
और नोजवान बच्चों का हमेशा हौसला अफजाई करते थे तारिक़ रुदौली ने एक शेर के साथ उनकी याद में खिराजे अक़ीदत पेश की न जाने कितने चारगों को मिल गई शोहरत एक चराग़ के बेवक़्त डूब जाने से इस मौके पर पीसीसी सदस्त करीब करनी सभासद इरफान खान सभासद शिव प्रकाश कसौधन राकेश बंसल अनूप मिश्रा नविल खान अरशाद खान आशीष द्विवेदी साजन मौजूद थे