उत्तर प्रदेशलखनऊ

आरईसी ने द एमएसजी फाउंडेशन के सहयोग से लगाया मेडिकल कैंप

आरईसी ने द एमएसजी फाउंडेशन के सहयोग से लगाया मेडिकल कैंप

सैकड़ों लोगो को कैंप में दी गई मुफ्त में दवाएं

लखनऊ। भारत सरकार के आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आरईसी लिमिटेड द्वारा मदद सहयोग गाइडेंस फाउंडेशन(द एमएसजी फाउंडेशन) के सहयोग से बादशाहनगर, लखनऊ में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर द्वारा लगभग 160-170 रोगियों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ।
इस चिकित्सा शिविर के हिस्से के रूप में, विभिन्न बीमारियों से जुड़े जोखिम कारकों को कम करने के लिए पूरे शरीर की व्यापक जांच की गई। शिविर के दौरान दी जाने वाली सेवाओं में रक्त शर्करा के स्तर की जांच, मुफ्त चिकित्सा परामर्श और बुखार, फ्लू, खांसी, दृष्टि समस्याओं, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याओं और विटामिन की कमी के लिए मुफ्त एलोपैथिक दवाएं प्रदान करना शामिल था। इसके अलावा, सभी रोगियों को सैनिटरी नैपकिन, कीटाणुनाशक, मास्क और साबुन जैसी स्वच्छता संबंधी वस्तुएं निःशुल्क वितरित की गईं।
इस सहयोग का अंतिम लक्ष्य जरूरतमन्द लोगो को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुनिश्चित करना है जो बदले में एक स्वस्थ और खुशहाल समुदाय का निर्माण करता है।
इस मौके पर आरईसी की टीम में एम. ए. अली. (महा प्रबंधक) राजेंद्र प्रसाद (सहायक अधिकारी), मिथिलेश कुमार सिंह (वरिष्ठ परियोजना अभियन्ता), धर्मपाल मौर्य (परियोजना अभियन्ता), एवं रोहित यादव (परियोजना अभियन्ता) मौजूद रहे।मेडिकल टीम में डॉक्टर मोबशशिर खान (डायरेक्टर रिलीफ हॉस्पिटल), डॉक्टर मनीष कुमार मौर्य, डॉक्टर सना फातिमा, डॉक्टर सोनाली चांद, डॉक्टर सदमा मजीद, डॉक्टर सुमैया अखलाक, डॉक्टर ओबैदु रहमान, डॉक्टर सफवान, डॉक्टर आसिफ मौजूद रहे।इस मेडिकल कैंप में 160-170 लोगों को देखा गया और मुफ्त दवाएं दी गई।इस मौक़े पर द एमएसजी फाउंडेशन के संस्थापक मोहम्मद सादिक, शुजा अब्बास, यशस्वी खारे, ममता निषाद, इमरान अली, औसाफ हुसैन, अतहर अब्बास और फाउंडेशन के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button