उत्तर प्रदेश

कोरोना महामारी की विकट परिस्थितियों में एल पी एस ने अभिभावकों को दी बड़ी राहत

एल पी एस ने अभिभावकों को दी बड़ी राहत
कोरोना महामारी की विकट परिस्थितियों में लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड काॅलेजेज प्रबन्ध तंत्र ने आपसी विचार विमर्श एवं गहरी मंत्रणा के बाद अभिभावकों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये।जैसे इस सत्र में शासन प्रशासन के निर्देशानुसार फीस में बढ़ोत्तरी नहीं की गयी है तथा फीस मासिकआधार पर ही ली जा ही है।साथ हीअनुअल ड्यूज में 25 प्रतिशतए लाइब्रेरी फीस में 30 प्रतिशत की

कटौती की गई है।कन्वेन्स फीसए स्कूल खुलने तक नहीं चार्ज की जायेगी।इसकेअतिरिक्त जोअभिभावक लाॅकडाउन के दौरान प्रभावित रहे हैंए उनकी स्थिति की जांच करते हुए प्रबन्धतंत्र उन्हें कुछऔर राहत देगा।दो या दो सेअधिक बच्चों वालेअभिभावकों कोभीअलग से छूट दी जाएगी।इस संदर्भ मेंअखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने भीअनुरोध किया था।सक्षमअभिभावक छूट की माॅग न करें।अन्य विद्यालयों के प्रबन्धकों से भी कुछ इसी तरह की सुविधायें प्रदान करनेकाअनुरोध करतेहैं।
साथही यह भीबता दे कि लखनऊ पब्लिक कालेजआफ प्रोफेशनल स्टडीज डिग्री कालेज जहाॅ बीण्बीण्एण्ए बीण्सीण्एए बीण्कामण्;आनर्सद्धए बीण्एण्जेण्एमण्सीण्ए बीण्एसण्सीण् एवंबीकामकोर्सेजहैंउनमेंआनलाइन तथाआफ लाइन प्रवेश जारीहै।इनको र्सेज में भीफीस में कोई वृद्वि नही की गयीहैपिछले सत्र की तरहही शुल्क लिया जायेगा।लाकडाउन के दौरान डिग्री कालेज मेंआनलाइन पढ़ाई के साथ.साथप्लेसमेण्टडाªइवए इन्टर्नशिप डाªइव भी जारीर हेगी जिसमें कई विद्यार्थियों कोआनलाइन जाब तथा पेड इन्टर्नशिप प्राप्त होगी।
हमारेविद्यालयोंमेंआॅनलाइन समर कैम्प भी चल रहा हैजिसमें वाॅल्टआॅफवोकेबुलरीए नर्चरलाइफए मेक योरगार्डेनए कम्युनिकेशन स्किलए योगाए पर्सनलग्रूमिंगए पब्लिकस्पीकिंगए पर्सनाल्टीडेवलपमेंटए सेवइन्वायरन्मेंटए वेस्टमैनेजमेंटए टेबलमैनरए क्रियेटिवफूडिंगए वैदिकमैथ्सए स्टोरीटेलिंगए म्यूजिक एवंडांसआदि की कक्षायें चल रही हैं।जोआॅनलाइन टेस्ट कराये गयेथेए उनका रिजल्ट जुलाई के प्रथम सप्ताह मेंदे दिया जायेगा।
आॅनलाइन क्लाॅसेज 1 जुलाईसेऔरभी प्रभावी ढंग से होगी।हम सरकार से भीअनुरोध करेंगे कि शिक्षकों को विद्यालय आने की सशर्तअनुमति दें जिससेआॅनलाइन क्लासेज कोऔरभी प्रभावी बनाया जा सके।विद्यालय मेंडिजिटलक्लाॅस रूम तथा डिजिटल व्हाइट बोर्ड उपलब्ध हैं।विद्यालय से आॅन लाइन क्लाॅसेज चलानेमें क्वाॅलिटी बेहतर होगी।सोशलडिस्टेन्सिंगऔरसैनेटाइजेशनतथासरकारीनिर्देशोंकापालनकियाजायेगा।
ज्ञातब्य हैकिलखनऊ पब्लिक स्कूल परिवारकीओर से कोरोनाकालमेंए 21 लाख रू0 मुख्यमंत्री राहत कोषमेंए पुलिस व करोना वाॅरियर्स को स्टील थर्मस वाटल का वितरणए प्रवासीमजदूरोंकोपानी के बोतलए साबुनए व मास्कवितरणए जनता रसोई तथा 7 जनपदों ;हरदोईए लखीमपुर खीरीए सीतापुरए बाराबंकीए लखनऊए प्रतापगढ़ एव रायबरेलीद्ध मेंआयुष मंत्रालय द्वाराअनुशंसित इम्यूनिटी बूस्टरआर्सेनिक अल्बम.30 होम्योपैथिक दवा कावितरणक राया गया।
प्रबन्धतंत्र व एल पी एस टीम विपरीत परिस्थितियों मेंभीअपने छात्र.छात्राओं के कॅरियर के प्रतिसजग हैं।कोरोना के इसदौरमें सरकारी निर्देशों काअनुपालन करते हुए विधिवत आॅनलाइन पढ़ाई जारी रखी।हमारेशिक्षकों ने अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया।आॅनलाइन परीक्षाएं भी करायी गयीं जिसमेंअभिभाव कों का भी भरपूर सहयोग मिला।हमारे छात्र.छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कियाए घर पर रहकरअच्छी तैयारीकी।इस प्रकार से हमअपनी कुशल शिक्षकों की टीमए सहयोगीअभिभावकोंऔर परिश्रमी छात्र.छात्राओं के साथ राष्ट्र की प्रगतिमेंसार्थक योगदानदेने के लिए प्रतिबद्ध हैं।नयी सुबह की आशाऔर विश्वास के साथ कुछ बेहतर करने व निरन्तरआगे बढ़ने के लिए सतत् प्रयासरतहैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button