हक़ की नगरी रूदौली से उठी मज़लूमो के हक़ में

सऊदी अरब में 37 मुसलमानों के बर्बरतापूर्ण क़त्ल किये जाने के खिलाफ हुआ एहतीजाजी जलसा
अलीम काशिश
रूदौली अयोध्या
अली सोसायटी के बैनर तले शुक्रवार को रूदौली के मोहल्ला सूफ़ियाना स्थित आसफी इमामबाड़े में अभी हाल में ही सऊदी हुकूमत द्वारा 37 मुसलमानों जिसमे अधिकतर शिया मुसलमान थे को बर्बरतापूर्ण कत्ल किये जाने के विरोध में एक एहतीजाज़ी जलसे का आयोजन किया गया। जलसे की सदारत इमामे जुमा मौलाना सरफ़राज़ हुसैन ने की व संचालन डॉक्टर सूफी नज़ीर अब्बास ने किया।
जलसे को संबोधित करते हुए मौलाना सरफ़राज़ हुसैन ने कहा कि सऊदी अरब में सरकार के जरिए शिया मुसलमानों का कत्लेआम किया जा रहा है। इस ज़ुल्म और आतंकवाद को दुनिया गंभीरता से नहीं ले रही है। यह अफसोसनाक है।
अभी हाल में ही सऊदी हुकूमत द्वारा 37 मुसलमानों का कत्ल हुआ है जिसमें एक प्रमुख शिया विद्वान शैख मोहम्मद अल-एतिया बिन अब्द उल-गनी और एक 16 साल का नौजवान भी शामिल है मौलाना ने सऊदी अरब पर क्रूरता और आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले भी सऊदी अरब में शियों का नरसंहार किया गया है। आयातुल्लाह शेख बाकिर-उल-निम्र को क्रूर तरीके से शहीद कर दिया गया था। अली सोसायटी के मोहम्मद तकवी सीबारी ने बताया कि सऊदी हुकूमत ने मानवाधिकार का हनन किया है 18 साल से कम उम्र के बच्चो व धर्मगुरुओं को सड़क पर उनकी गर्दनों को उड़ा दिया गया ।जो काफी निंदनीय है मगर अफसोस कोई भी मीडिया आया मानवाधिकार संगठन उन मज़लूमो की हिमायत में सामने नही आया।
इस्लाम अमन और इंसानियत का पैगाम देता है -ग़ज़ाली
एहतिजाज़ी जलसे में रूदौली दरगाह शरीफ से तालुक रखने वाले शाह मसूद हयात ग़ज़ाली ने कहा कि आज दुनिया में इस्लाम के नाम पर खून-खराबा से इस्लाम की छवि खराब हुई है। ये सही इस्लाम नहीं है। इस्लाम तो अमन और इंसानियत का पैगाम देता है।
सऊदी अरब में 37 मुलालमनो को बेबुनियाद इलज़ाम में फसा कर कत्ल किया गया और उनकी लाशो को 2 घंटे तक खम्बो में लटकाए रखा ये इंसानियत के खिलाफ है इसकी जितनी भी मज़म्मत की जाए कम है हम ह्यूमन राइट और संयुक्त राष्ट्र को कड़ी कार्यवाही करनी होगी
ज़ुल्म के खिलाफ जितनी देर से उठोगे क़ुर्बानी उतनी ही ज़ियादा देनी होगी
इस एहतिजाज़ी जलसे में बोलते हुए सूफी डॉक्टर नज़ीर अब्बास ने कहा कि 2 जनवरी, 2016 को सऊदी अरब ने शिया धर्मगुरु शेख निम्र अल निम्र के साथ 46 और लोगों को फांसी दी गई और आज 37 मुसलमानों को बेबुनियादी इलज़ाम में कत्ल कर दिया गया हम सऊदी हुकूमत के इस रवैय्ये की पुरजोर मज़म्मत करते है
तारिक़ रूदौलवी ने कहा कि सऊदी हुकूमत ने जो 37 मुस्लिमो को बेबुनियादी इलज़ाम लगा कर जो कत्ल किया है हम उसकी कड़ी निंदा करते है इस तरह के कायरतापूर्ण हरकते सऊदी हुकूमत बन्द कर हम यूनाइटेड नेशंस से मांग करते है कि इस गंभीर मामले में हस्तक्षेप कर सऊदी हुकूमत के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाए
इस मौके पर शाह यूसुफ मोहम्मद सरफ़राज़ मोहम्मद सैम शाहिद हुसैन रूमी शानेवाज़ शानू खादिम हुसैन फ़िरोज़ काज़मी शबीउल हसन कुमैल अशरफ फ़ाज़िल अशरफ नासिर अब्बास समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।