Latest Newsउत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
सिटी पब्लिक स्कूल ने निकली मतदाता जागरूकता रैली

सिटी पब्लिक स्कूल ने निकली मतदाता जागरूकता रैली
शुजागंज (अयोध्या)
लोकतन्त्र के इस महापर्व पर शिक्षा क्षेत्र रूदौली के अन्तर्गत सिटी पब्लिक स्कूल सूफियाना के बैनर तले मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।जिसमें विद्यालय के एक अध्यापक ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली में कक्षा एक से आठ तक के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।इसका मुख्य कारण लोगो को जागरूक करना था ।छात्र छात्राओं द्वारा रैली में यह नारा देते हुए कि न जात पर न धर्म पर वोट करो कर्म पर।इसमें छात्रों के अलावा अध्यापकों ने भी भाग लिया।
इस रैली को सूफियाना रूदौली से होते हुए कटरा नवाब बाजार होते हुए विद्यालय में समाप्त हो गई।इसमें मास्टर श्याम लाल ,तमसील अहमद, सन्तोष कुमार, रिज़वान राजू, मो अनस एवम समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।