छोटे-छोटे प्रसून, छोटे-छोटे अभिसार
पुण्य प्रसून वाजपेयी, अभिसार शर्मा, रवीश कुमार, विनोद दुआ…. जैसे पांच सात पत्रकारों के साथ क्या हुआ क्या नहीं हुआ, ये बातें सोशल मीडिया के समुद्र में तैरती रहती हैं। निर्भीकता, निडरता, निष्पक्षा और बेबाकी से सरकार की पोल खोलने वाले स्टार पत्रकारों पर कैसे दबाव बनता है और उनको इनके मीडिया संस्थान से निकाल दिया जाता है, पल पल की ऐसी खबरें आप तक पंहुचती हैं। सरकार की खामियों पर आधारित वो खबरें जिसे कोई दिखाने की हिम्मत और जुर्रत नहीं कर पा रहा है पुण्य प्रसून वाजपेयी ऐसी खबरों को एबीपी न्यूज चैनल के मास्टर स्ट्रोक में मुसलसल दिखा रहे थे। जिसका अंजाम ये हुआ कि आजतक के बाद अब उन्हें एबीपी न्यूज चैनल से भी निकाल बाहर कर दिया गया। एबीपी के ही अभिसार शर्मा भी लम्बी छुट्टी पर भेज दिये गये। इसके अतिरिक्त चैनल के प्रबंध संपादक मिलिंद खांडेकर को भी दबाव में इस्तीफा देना पड़ा।
ये सब सबको पता है लेकिन ये किसी को नहीं पता कि देश के छोटे बड़े मीडिया संस्थाओं /अखबारों, चैनलों के सैकड़ों पत्रकारों को भी इस सजा में निकाला जा रहा है कि वो सच लिखने की जिद करते हैं। ये लोग बड़े न्यूज चैनलों के स्टार एंकर/पत्रकार नहीं हैं। रवीश, प्रसून, अभिसार या विनोद दुआ जैसे ब्रांड पत्रकारों की फिक्र करने वाले लाखों करोड़ों हैं, इन जैसों जैसा बड़ा जज्बा दिखाने वाले छोटे पत्रकारों को भी पैदल किया जा रहा है। लेकिन इन सैकड़ों पत्रकारों को निकाले जाने की आहट किसी के कानों तक नही पंहुच पाती। स्टार पत्रकार जब पैदल होता है तो करोड़ों लोगों का समर्थन इनका हौसला बढ़ाता है। ये पैसे वाले लोग हैं। तीन-चार लाख रुपये प्रति माह वेतन पर इन्होंने काम किया है। इनके पास तमाम रास्ते भी हैं। इन्हें और इनके परिवार को फाक़ों की नौबत नहीं आयेगी। लेकिन जो छोटे-छोटे ईमानदार पत्रकार सच लिखने की सजा में बेरोजगार हो रहे हैं उनके घर का चूल्हा ठंडा हो गया है। रोटी के लाले पड़ गये हैं। मां की दवा के पैसे नहीं हैं। बच्चे के स्कूल की फीस कैसे दें?
ना जाने कितने ही छोटे-छोटे प्रसून और कितने ही छोटे-छोटे अभिसार हैं जिनके भूखे बच्चों की चीख़ हमारे कानों तक नहीं पंहुचती। जिनके घर के बुझे हुए चूल्हे का धुंआ अदृश्य हो जाता है लेकिन हमारी आंखों तक पंहुच कर ना तो हमारी आंखे नम करता है और ना हमारे अंदर बेचैनी भरी फिक्र पैदा करता है।
नवेद शिकोह (स्वामी नवेदानंद)
9918223245
Navedshikoh84@gmail.com