मतदाताओ को मतदान के प्रति जागरूक करने में अहम भूमिका निभा रहे डॉक्टर नेहाल रज़ा

लायन्स क्लब रुदौली द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित हुआ नुक्कड़ नाटक
अलीम काशिश
रुदौली अयोध्या
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत लायन्स क्लब रुदौली द्वारा भेलसर स्थित सीओ कार्यालय व रुदौली नगर के नवाब बाजार स्थित सुल्तानिया बिल्डिंग पर मतदान के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमे
रुदौली नगर के गांधीनगर के छोटे छोटे बच्चो द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया गया कि चुनाव में मौजूद उम्मीदवारों को किन-किन कसौटियों पर खरे उतरना चाहिए। और उमीदवारों को किसी भी तरह के प्रलोभन में नही आना चाहिए
मतदाताओं को इन प्रलोभनों से सावधान रहने की आवश्यकता है
इस दौरान बच्चो ने बेहतरीन अभिनय के माध्यम से लोगों को चुनाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियों से रूबरू कराने का प्रयास किया
इस मौके पर sdm जोति सिह co डॉक्टर धर्मेन्द्र सिह कोतवाल रुदौली विश्वनाथ यादव तहसीलदार राम जनम वर्मा नायब तहसीलदार पैगाम हैदर समेत काफी तादात में लोग उपस्थित रहे।