रुदौली तहसील परिसर से मतदाता जागरूकता बाइक रैली निकाली गई उपजिला अधिकारी ज्योति सिह ने किया रवाना

Report Aleem Kashiah
रुदौली (आयोध्या)मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पूर्ति कार्यालय रुदौली व सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदारों की ओर से शनिवार को रुदौली तहसील परिसर से मतदाता जागरूकता बाइक रैली निकाली गई उपजिला अधिकारी ज्योति सिह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली तहसील परिसर से भेलसर चौराहा होते हुए कस्बा रुदौली व मवई क्षेत्र में कामाख्या मंदिर तक भ्रमण कर वापस तहसील परिसर पर आ के समाप्त हुई
उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने रैली में उपस्थित कोटेदारों से अपने क्षेत्र में मतदाताओं को प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने कहा, मतदान के दिन सभी अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें ताकि शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त हो सके। वहीं कोटेदारों द्वारा रैली के दौरान मतदाताओं को यह संदेश दिया कि पहले मतदान, फिर करें जलपान। रैली में शामिल कोटेदार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तख्तियां, बैनर लेकर चल रहे थे। साथ ही मतदाताओं से आह्वान कर रहे थे आगामी 6 मैं को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें ताकि शत-प्रतिशत मतदान हो सके। इस अवसर पर पूर्ति अधिकारी विनोद यादव लालमणि कोटेदार संघ के तहसील अध्यक्ष दिलदार खां सहित विभागीय कर्मचारी-कोटेदार उपस्थित थे।