उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
निर्मल खत्री के नामांकन जुलूस में उमड़ा जन सैलाब

रिपोर्ट अलीम कशिश
कांग्रेस पार्टी के लोक सभा प्रत्याशी डाक्टर निर्मल खत्री का नामांकन जुलूस में उमड़ा जन सैलाब आज चर्चा का विषय बना ।
अयोध्या : दोपहर 12 बजे गुलाबबाड़ी के मैदान से जब जुलूस निकला लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।भीड़ का आलम यह था कि जुलूस का एक छोर बस स्टेशन पर था तो दूसरा छोर चौक में था।हजारों की संख्या में उत्साहित कांग्रेस के कार्यकर्ता निर्मल खत्री और राहुल गांधी के नारे लगा रहे थे।
रास्ते में निर्मल खत्री के ऊपर जगह जगह गुलाब के फूलों की वर्षा कर रहे थे।जुलूस में काफी संख्या में महिलाएं भी पैदल चल रही थी।गुलाब बाड़ी के मैदान से कचहरी तक पहुँचने में निर्मल खत्री को करीब दो घंटे लगे।
रुदौली विधान सभा से भारी संख्या में जब नवजवानों की टीम नारा लगाते हुए पहुंची तो वहाँ पर मौजूद भीड़ उन नवजवानों की तरफ आकर्षित हो गयी।