उत्तर प्रदेशलखनऊ

साहब श्री गुरु तेग बहादुर महाराज के 400 वे प्रकाश पर्व पर केंद्रीय सिंह सभा गुरुद्वारा आलमबाग लखनऊ द्वारा विशेष आयोजन

साहब श्री गुरु तेग बहादुर महाराज के 400 वे प्रकाश पर्व पर केंद्रीय सिंह सभा गुरुद्वारा आलमबाग लखनऊ द्वारा विशेष आयोजन

कोरोना वारियरस का भी होगा सम्मान
=================
लखनऊ के आलमबाग गुरुद्वारा की ओर से करोना काल के 3 महीनों में लखनऊ और आसपास के शहरों में ऑक्सीजन फॉर फ्रेंड व लोहा व्यापार मंडल के सहयोग से ऑक्सीजन लंगर की सेवा में 1200 परिवारों को ऑक्सीजन व 3000 से अधिक परिवारों को राशन किट के अलावा मास्क, रेगुलेटर, ऑक्सीमीटर , स्ट्रीमर, तुलसी के पौधों के वितरण की सेवा की गई. आज होटल रॉयल कैफे में आयोजित एक प्रेस वार्ता में गुरुद्वारा अध्यक्ष निर्मल सिंह व मनदीप बजाज ने बताया बताया कि साहिब श्री गुरु तेगबहादुर जी महाराज के 400 वे प्रकाश पर्व को समर्पित उत्सव में 27 अक्टूबर को सायकाल और 28 अक्टूबर को प्रातः 7:00 बजे से 12:30 बजे तक होने वाले विशेष कीर्तन कार्यक्रम में सिंह साहब भाई मलकियत सिंह मुख्य ग्रन्थी श्री अकाल तख्त साहब ,
बाबा कश्मीर सिंह भूरीवाले-पटना , भाई दविंदर सिंह खालसा खन्ना वाले चंडीगढ़ ,
सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा अध्यक्ष दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी, मनिन्दर सिंह जी दरबार साहब अमृतसर भाई गुरदेव सिंह जी कीर्तन व गुरमुख गुरुमति विचार से उपस्थित संगत को निहाल करेंगे और 11:30 बजे सभी कोरोना वारियर को प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया व कोरोना काल में पूरे देश में सर्वाधिक सेवा करने वाले अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सरदार मनीष मनजिंदर सिंह सिरसा प्रधान दिल्ली सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमिटी द्वारा किया जाएगा .
कोरोना काल में विशेष सहयोग के लिए लोहा व्यापार मंडल लखनऊ, ऑक्सीजन फॉर फ्रेंड व कीर्तन समागम में सहयोग लखनऊ गुरुद्वारा गुरु पर्व कमेटी डॉ गुरमीत सिंह जी, संपूर्ण सिंह बग्गा ,मनमोहन सिंह सेठी ,सतनाम सिंह सेठी मनजीत सिंह तलवार, रंजीत सिंह द्वारा किया जा रहा है केंद्रीय सिंह सभा के मीडिया प्रभारी हरजीत सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में पिछले 3 महीने में सरकार के सहयोग से गुरुद्वारा आलमबाग में वैक्सीनेशन कैंप भी चलाया जा रहा है. जिसमें अभी तक 30,000 से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.
आज की इस प्रेस वार्ता में प्रभुजीत सिंह, महासचिव सतपाल सिंह गोल्डी ,
त्रिलोक सिंह टुटेजा ,
त्रिलोक सिंह बहल,
राजेंद्र सिंह राजू ,
चरणजीत सिंह ,भूपिंदर सिंह इंद्रपाल सिंह, हरविंदर सिंह मनप्रीत सिंह बडेरा , मोनिका,अनुपम श्रीवास्तव, संदीप सिंह आनंद एवं विशाल अग्रवाल सहित सहित अनेकों प्रमुख कार्यकर्ता सेवादारों ने हिस्सा लिया .
गुरुद्वारा आलमबाग की ओर से शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र मे सेवाये निरंतर जारी हैं..!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button