Latest Newsउत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
सैफई एसडीएम व सीओ ने गांव गांव चलाया जागरूकता अभियान

सैफई एसडीएम व सीओ ने गांव गांव चलाया जागरूकता अभियान
किसानों से खेत में पराली न जलाने की अपील की
सैफई (इटावा) सुघर सिंह | सैफई के एसडीएम हेम सिंह व सीओ मस्सा सिंह ने किसानों से खेत मे पराली न जलाने की अपील की।
टिमरुआ गांव के कौशल्या देवी बालिका इंटर कालेज में कई गांव के लोगो की बैठक करके सीओ व एसडीएम ने किसानो से अपील की कि हवा का बातावरण दूषित होता जा रहा है पराली जलाने से सांस लेने में कठिनाई हो रही है। उन्होंने अपील की कि अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए पराली न जलाएँ। एसडीएम ने कहा कि अपने परिवार की सुरक्षा हेतु पराली न जलाएं।
इस अवसर पर डॉ मेघनाथ, प्रेम सिंह, सर्वेश पाल, भैया लाल, रविन्द्र, मेघ सिंह, रामदत्त, मौजूद रहे।