Latest Newsउत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद

विधान सभा के अन्दर बैठने की कोई अब चाहत नही : रुश्दी मियां

तहसील रूदौली में आयोजित धरने में रूश्दी मियां की खरी खरी

विधान सभा के अन्दर बैठने की कोई अब चाहत नही : रुश्दी मियां

जो लोग मुझे पार्टी में कमजोर समझ रहे हैं यह उनकी भूल

मैं कोई कच्ची दीवार नही जो टूट जाऊं


रूदौली अयोध्याl  रूदौली तहसील में आज सपा का एक धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया।सभी क्षेत्रीय नेताओं ने बारी बारी से केंद्र तथा प्रदेश की भाजपा सरकार की जमकर बखिया उधेड़ी।नम्बर जब पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी(रुश्दी) का आया तो उन्होंने सबसे पहले क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव के बारे में बोलते हुए कहा राम चन्द्र यादव ने जब भी जनहित के मुद्दे उठाये तो समाजवादियों ने उसकी सराहना की।उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि भले ही विधायक भाजपा के हों लेकिन न तो उनकी पार्टी उनके साथ है न ही सरकार उनके साथ है।उन्होंने वहाँ उपस्थित एक वर्ग के लोगों को इशारों इशारों में समझाते हुए कहा कि राम चन्द्र यादव विधायक आपके हो सकते है लेकिन भाजपा आपकी नही हो सकती है।पिछले कुछ महीनों में जो हत्याएं हुई है उनमें एक ही वर्ग के 100 लोगो की हत्याएं हुई हैं।रुश्दी मियां ने उन लोगो को आज इशारों इशारों में चेताते हुए कह भी दिया कि जो लोग सपा में रहकर भितरघात करने के प्रयास में लगे रहते है वह लोग पहले सपा को मजबूत करें किसी के ऊपर तोहमत लगा देने से कोई नेता नही बन जाता।नेता बनने के लिये निष्ठावान और संघरशील बनना पड़ता है।उन्होंने उपस्थित सपा कार्यकर्ताओं से मुखातिब होकर कहा कि हम को तो दो तरह की लड़ाई लड़नी पड़ती है एक भाजपा से और दूसरी अपनी ही पार्टी के अन्दर कुछ लोगों से।उन्होंने कहा कि हमे एक लड़ाई से फुर्सत दे दो हम अकेले ही भाजपा से निपट लेंगे।रुश्दी मियां ने अपने विरोधियों को इशारों में कहा कि जात पात के आधार पर मेरा वजन मत नापो इसमें तो हम कमजोर हो जाएंगे।फिर उन्होंने पलटते हुए कहा कि इतनी कच्ची दीवार भी नही है जो टूट जाएंगे।उन्होंने कहा कि मुझे अब पद की लालच नही है न ही विधान सभा के अन्दर बैठने की कोई चाहत है।रूश्दी मियां द्वारा आज खुले मंच से अपनी पार्टी में कुछ लोगों द्वारा पैदा की जा रही गुटबाजी पर दी गयी नसीहत सपा कार्यकर्ताओं में चर्चा का विषय बनी रही।आज के इस धरने में चेयरमैंन जब्बार अली,मो0 रईश खाँ, सपा के युवा नेता अलाउददीन खाँ, शाह मसूद हयात गजाली,पूर्व ब्लाक प्रमुख निशात अली खाँ, सरफराज नसरुल्ला, हाजी शकील बसौढ़ी, नूरूल्लाह उर्फ़ राजू ,एजाज मुल्ला,मो इदरीश कुण्डिरा,मैनुद्दीन धनौली, छोटेलाल यादव,मो0 अली,अबसार खाँ आदि लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन अब्दुल हई खाँ ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button